आज हम जेनेंगे की BCA कोर्स क्या होती है, बिसिए कोर्स मे क्या पढ़ाई जाती है, इसका Exam कैसे होता है और BCA कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी कैरियर ऑप्शन मिल सकती है।
जन्म होने के तुरत दो तीन साल के अंदर हमारी पढाई की आलोचना शुरू कर दी जाती है यह हमारी जीवन की सबसे Important विषय बन जाती है | हर इंसान पदाई लिखाई में बिशेष ध्यान देनी चाहिए और किताबों से एक अलग सी रूचि रखनी चाहिए जैसे की कहा बात है | “पढ़े गा इंडिया तो बढ़ेगा गा इंडिया” पढाई से हमे एक अच्छा बेहेतरीन इंसान बनने का मोका मिलता है और हम आपनी कठिन परिश्यम के जरिये से उच्चाई हासिल करने की लक्ष्य रख पाते है एक से दसवी तक हम संघर्ष करते है ताकि हम अच्छे अंको से सफलपूर्वक दसवी पास हो जाए |
11वी और 12वी दोनों ही परीक्षाओ को ले के ही छात्रओं को आपने भविष्य को ले के काफी चिंता बढ़ जाती है जासे ही हम दसवी पास कर लहते है 11 वी की Subject चुनने पड़ते है उसमे भी छात्रों को चूस कारने प्रॉब्लम रहेती है | 11वींके परीक्षा फिर जैसे ही कारीब आते है ख़तम होने के तुरत बात से ही हम 12वी की पढाई पे लगे हुए रहे ते है 11वी की Result गोह्सिथ होने के तुरत पस्चात हमे Collage की Admission और पढाई करने में लग जाते है | कुछ Student 12वी पास करने के बाद अपनी पढाई Computer पे करना चाहते हे पर छात्रों को पता नहीं होता है के कौन सा Field चूज़ करें। |
collage Life से ही छात्रों को आपनी carrier चूज़ करने का अवसर मिलता है यही वो Time होता है जो की हमारा जीवन बदलने से रक देता है | BCA कोर्स यानि bachelor ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Bachelors in Computer Application) होती है आखिर क्या है । ये क्या Subject होते है यहाँ कोर्स करने में कैसे Admission करनी पड़ती है यहाँ सब जानकारी मिलने के बाद ही छात्रों को आगे बढना चाहिए आज के समय में यहाँ Course एक पसंदीदा कोर्स माना जाता है । आज कल छात्रों के Life में कंप्यूटर में रूचि काफी हद तक देखी जाती है यहाँ कोर्स करने के बाद हम किस तरह की Job कर सकते है .आछी खासी salary मिल सकती है हम .आछी तरहा से ये कोर्स के बारे में जान लेते है और इसके Subject क्या है विस्तार पे जाते है ।
अनुक्रम
BCA कोर्स क्या है
यहाँ course इंग्लिश में होती है . BCA कोर्स एक Professional डिग्री यहाँ एक तीन साल का अंडर graduate कोर्स होता है . जिसमे job Application Development और उससे related Program सीख सिकते है . और App Software related course join कर सकते है. Semester Six में divided होती है पर सभी कॉलेज और University में Semester वाइज नहीं होती है। आप अगर कोई Government Collage या University से यहाँ course कर रहे हो तो आपको प्रतिबर्स 14 से 20 हज़ार के बिच चुकाने होते हे. प्रतीबर्स private कॉलेज के Fees Structure में अनन्तर बी हो सकते है | BCA एक technical कोर्स है. कॉलेज के अलावे और कोई कोचिंग Class बी Join कर सकते हैं।| BCA complete करने के बाद अगर आप एक बेहेतरीन carrier चाहते है तो आप MCA , MSC भी कर सकते है |
BCA के लिए योगता
जैसे के छात्रा लोग 11वी और 12वीं पास करने के बाद अपने पसंदीदा कॉलेज और University में Form भरना शुरू कर सकते है। हर एक Collage और university में कुछ Eligibility criteria होती है |Bachelor of computer Application के लिए हर एक Student को दसवी और 12वीं पास होनी चाहिए . कोई बी Stream से इंग्लिश में Minimum 45% मार्क्स जरुरी हे | अगर आपको एक अच्छा collage में Admission लेनी हो तो आपको एक Entrance exam लिक्नी पड़ती हे इसको clear करने के बाद ही Student लोग BCA में Admission ले सकते है | ऐसे बी कुछ कॉलेज और University हे जो के बिना Entrance Exam के बाद बी Direct एडमिशन BCA में देती है | स्टूडेंट अपने हिसाब से चुनाब कर सकते है |
BCA की विशेषज्ञता
- इन्टरनेट टेक्नोलॉजीज (Internet technology)
- वर्ड प्रोसेसिंग (Word processing)
- एकाउंटिंग एप्लीकेशन (Accounting Application)
- सिस्टम एनालिसिस (System Analysis)
- डाटा बसे मैनेजमेंट (Data base Management)
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programing Lamguage)
- कंप्यूटर ग्राफ़िक्स (Computer Graphics)
- एनीमेशन (Animation)
- म्यूजिक एंड विडियो प्रोसेसिंग (Music and video processing)
- पर्सनल इनफार्मेशन मैनेजमेंट (Personal information management)
BCA का कोर्स syllabus और Subject
1.First सेमिस्टर
- प्रोग्रामिंग प्रिन्सिप्ले एंड अल्गोरिथ्म्स
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ मैनेजमेंट
- बिज़नस एकाउंटिंग
- प्रिंसिपल ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन
- कंप्यूटर फंडामेंटल एंड ऑफिस ऑटोमेशन
- कंप्यूटर लेबोरेटरी एंड प्रैक्टिकल वर्क(OA+PPA)
2. 2nd सेमिस्टर
- कास्ट एकाउंटिंग
- फाइल स्ट्रक्चर एंड डाटा बसे कॉन्सेप्ट्स
- “C” प्रोग्रामिंग
- एलेमेंट्स ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स
- ओर्गनिज़तिओनल
- कंप्यूटर लेबोरेटरी एंड प्रैक्टिकल वर्क(P+DBMS)
3.3rd सेमिस्टर
- RDBMS
- मैनेजमेंट एकाउंटिंग
- सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग
- डाटा स्ट्रक्चर उसिंग C
- नुमेरिकल मेथोड्स
- कंप्यूटर लेबोरेटरी एंड प्रैक्टिकल वर्क (S.+RDBMS)
4.4th सेमिस्टर
- ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग उसिंग C++
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- विसुअल बेसिक
- नेटवर्किंग
- इन्वेंटरी मैनेजमेंट
- कंप्यूटर लेबोरेटरी एंड प्रैक्टिकल वर्क( VB+,C++)
5.5th सेमिस्टर
- कोर जावा
- प्रिंसिपल ऑफ़ मार्केटिंग
- प्रोजेक्ट वर्क (VB)
- नेट फ्रेमवर्क
- इन्टरनेट प्रोग्रामिंग एंड साइबर लॉ
- क्प्म्पुटर लेबोरेटरी एंड प्रैक्टिकल वर्क(NET+CORE JAVA)
6.6th सेमिस्टर
- एडवांस जावा
- मल्टीमीडिया सिस्टम
- इंट्रोडक्शन सिस्टम प्रो एंड ऑपरेटिंग सिस्टम
- इ कॉमर्स
- प्रोजेक्ट वर्क (बैंकिंग एंड फाइनेंस,कास्ट एनालिसिस,फाइनेंसियल एनालिसिस,पेरोल,EDP,ERP etc)
- कंप्यूटर लेबोरेटरी एंड एंड प्रैक्टिकल वर्क ( मल्टीमीडिया+एडवांस जावा)
BCA कोर्स आपको कंप्यूटर के बारे Basic knowledge realted सिकने को मिल जाता है जैसे की Computer pogram, Microsoft office इत्यादि।
programing language इसमें आपको C, C++, VB.NET, C#, JAVA इस तरह की कुछLanguage सिकने को मिलेगी ये langauge से हम operting system और game बना सकते है
Student अगर website बनाने में इंटरेस्ट हो .तो आप बना सकते हो इसमें आपको HTML, CSS, Javascript, PHP, XML, ASP.NET इस की वेब design. Student लोगो को सिकने को मिलेगी जिसे की Student को मददगर होता है.
BCA के लिए सबसे बड़ी 10 कॉलेज
हलाकि स्टूडेंट लोग BCA कोर्स कोई बी कॉलेज से करने से होगा पर कुछ स्टूडेंट लोगो का ड्रीम होता हे के किसी पर्टिकुलर कॉलेज या यूनिवर्सिटी से BCA करने काहमारे नॉलेज के हिसाब से निचे टॉप टेन कॉलेज हे जिसे आप अपने ड्रीम साकार कर पाएगे
- .IIFA लंकास्टर डिग्री कॉलेज बैंगलोर
- मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज CHENNAI
- क्राइस्ट कॉलेज बैंगलोर
- डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन CHENNAI
- .इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट नॉएडा
- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी झारखण्ड
- स्य्म्बोइसी कॉलेज ऑफ़ कॉलेज एप्लीकेशन पुणे
- स्ट जोसप कॉलेज बैंगलोर
- क्रिस्तु जयंती कॉलेज बैंगलोर
- प्रेसीडेंसी कॉलेज बैंगलोर
BCA Course हायर स्टडीज
BCA complete करने के बाद carrier ग्राफ बढाने के लिए बहुत सारी पथ होती हे . यहाँ student life के ऊपर depend करता हे उनके कौन सा रास्ता चूज़ करते है और आप्शन रहती हे ।
higher studies के लिए कोई छात्रा prefer कर रहे हे या तो ये उनके लिए पूरी की पूरी रहेन सहेन Change करने मे मदद करती है। अच्छी Life के साथ साथ अच्छी जगह पे Job मिलना वो भी अच्छे package के साथ और carrier ग्रोथ के साथ ऑप्शन होती हे|
आज कल Job student को मिलने के लिए. Internet के दुनिया में हम अपना Resume, पढाई के बारे में details भर के एक शुरुवात कर सकते है। बड़ी-बड़ी MNC कंपनी हमें अपना हुनर दिखाने का मौका देती हैं। इससे हमारा मनोबल और ही strong हो जाती है और उमीद की किरण नज़र आ जाती हे और अगर किसी भी छात्र को company job पसंद न हो तो वे कोई बी Government या private job के लिए Apply कर सकते हैं। Online syllabus की घोसना होती है. किसी भी गवर्मेंट वेबसाइट में जा के जहा पे जॉब की Notice निकली हो
आज कल की दुनिया में ऑप्शन बहुत होती हे जॉब मिलने की MNC कंपनियों के लिए जैसे की कुछ वेबसाइट हे जो के स्टूडेंट्स के काबिलियत से उनको जॉब ऑफर करती हे जैसे की NAUKARI.COM, INDEED.COM, MONSTER.COM, SHINE.COM ETC…. इन में आप फ्री रजिस्टर हो के Without कुछ पे किये आप रजिस्टर हो के डिटेल्स भर सकते है।
BCA Course कर ने के बाद क्या service मिलेगी
अगर उनके तरफ से कुछ जॉब की Offer होती हे तो वो खुद ही आपको मेल या फिर कॉल कर के आपको सूचना दे देगे और मेल पे यह साफ़ लिखा होगा जॉब Direction और Requirement के बारे में तभी आप अपने choice की कंपनी select कर के interview की तैयारी में लग सकते हैं। अगर इन केस आप select ना भी हो पाए तो बी निराष मत हो क्योकीं एक बार आप Register हो इन वेबसाइट में तो Future में भी आपको interview Call आएगे |
[wps_dropcap size=”1″ color=”#ffffff” background=”#1e73be” border=”0 none” radius=”0″]1[/wps_dropcap]जॉब प्रोस्पेक्ट (Job Prospectos)
जॉब प्रोस्पेक्ट का मतलब होता हे की BCA ख़तम करने के बाद हम कौन सी जॉब करने की सक्षम रहते है।
[wps_dropcap size=”1″ color=”#ffffff” background=”#1e73be” border=”0 none” radius=”0″]2[/wps_dropcap]बैंक Officer– बैंक ऑफिसर एक ड्रीम और करियर वाइज एक आछी जॉब मानी जाती हे बैंकों में जॉब होने के कुछ ही महीनो के अन्दर ही इन्क्रीमेंट होती हे |आप अगर बैंक को आछी बिज़नस ला रहे हो तो प्रमोशन बी होती हे और सेफ जॉब बी माना जाता हे अगर आपको गवर्मेंट बैंक में PO आथवा क्लर्क की पोस्टिंग हुई हे तो और अगर प्राइवेट बैंक में बी आछी खासी सैलरी और पैकेज मिलने की गुंजाईश होती हे| BCA स्टूडेंट अगर मैथ बैकग्राउंड से हे और उनकी मैथ में आछी रूचि हे तो आप जॉब कर सकते हे
[wps_dropcap size=”1″ color=”#ffffff” background=”#1e73be” border=”0 none” radius=”0″]3[/wps_dropcap]सिस्टम Administer-BCA ख़तम होने के बाद स्टूडेंट सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर बन सकते हे मैसिव डाटा बेस कोई बी आर्गेनाईजेशन या फिर फर्म के लिए और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन का काम होता है जो रेस्पोंसिबल होते है सेटिंग उप और मैन्तैनिंग सिस्टम और सर्वर को यहाँ भी स्टूडेंट की ग्रोथ के लिए आछी जॉब है एक दो साल आप अगर एक कंपनी से दुसरे कंपनी शिफ्ट करते हो तो पैकेज में बढ़िया आप्शन मिलने की संभावना होती है।
[wps_dropcap size=”1″ color=”#ffffff” background=”#1e73be” border=”0 none” radius=”0″]4[/wps_dropcap]प्रोग्रामर-स्टूडेंट के करियर में आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ले सकते हे एक Successful प्रोग्रामर बानने के लिए आपको आछी तरह से लैंग्वेज जैसे की C++, JAVA, COBOL, C#, PYTHON etc… के विषय में आछी जानकारी होनी चाहिए और एक वेब डेवलपर बी एक जॉब होता हे जो की कंपनियों की वेब डिजाइनिंग में मददगर सबित होता हे और ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कम्पनीज को डिजिटल मार्केटिंग में सहयोग करता है।
[wps_dropcap size=”1″ color=”#ffffff” background=”#1e73be” border=”0 none” radius=”0″]5[/wps_dropcap]टेक्निकल सपोर्ट प्रोफेशन-BCA कम्पलीट करने के बाद स्टूडेंट कंप्यूटर और सिस्टम में माहिर हो जाते हे उनके नॉलेज से वह पूरी टेक्निकल सपोर्ट प्रोफेशन जैसे की IT कॉर्पोरेट , कॉल सेंटर जॉब और छोटे फिर्म्स पे काम करने लगते है।
[wps_dropcap size=”1″ color=”#ffffff” background=”#1e73be” border=”0 none” radius=”0″]6[/wps_dropcap]सिस्टम इंजिनियर-और एक करियर आप्शन रहेता हे सिस्टम इंजिनियर का जहाँ पे टेस्ट एवालुँत सॉफ्टवेर सिस्टम सर्किट के बारे में काम करनी पड़ती है।|
[wps_dropcap size=”1″ color=”#ffffff” background=”#1e73be” border=”0 none” radius=”0″]7[/wps_dropcap]करियर आफ्टर BCA
BCA कम्पलीट करने के बाद बहुत सारा दुआर खुल जाते हे स्टूडेंट्स लोग MCA, MSC, MBA करने की इछा रकते हे इस के आलावे बी आप लोग और कुछ प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हे जैसे की।
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)
- प्रोग्राम इन इनफार्मेशन एंड सिक्यूरिटी मैनेजमेंट (PISM)
- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन कॉर्पोरेट स्टडीज (PGPCS)
- G-CAT MASTER
- मास्टर इन कंप्यूटर मैनेजमेंट
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
- मास्टर ऑफ़ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- मास्टर डिग्री इन इनफार्मेशन एंड मैनेजमेंट
- मास कम्युनिकेशन कोर्स
बहुत सारी MNC कंपनी हे जैसे की TATA CONSULTANCY SERVICE, WIPRO, INFOSYS, IBM, ACCENTURE, MINDTREE जो की BCA के छात्र को रिक्रूट करते है। अपने कंपनी के लिए और स्टूडेंट लोग हायर स्टडीज के लिए बी कंटिन्यू कर सकते हे कंप्यूटर और सॉफ्टवेर फील्ड में वे अपना करियर बी स्टार्ट कर सकते हे जूनियर प्रोग्रामर डिफरेंट फील्ड में।
आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो इस पोस्ट को Like करें, अपने दोस्तों के बीच में Share करें तथा आपके मन में कोई भी Question हो तो नीचे Comment मे जरूर पुछे उसका Answer जरूर मिलेगा।
bca karne ke bad spardha pariksha de sakte hai kya
Hai kya ma bca karna ka baad software engineer bansakta hu
Sir main bca karne ke bad accounting ka course kar sakta hun