PUBG क्या है ( What is PUBG In Hindi ) | उस्को केसे खलते हे

नमस्कार दोस्तो आज मै आप को इस post के माध्यम से ये बताउगा की Pubg क्या है ( What is pubg in hindi ? ).  और इसे कैसे खेलते है.  इसके लिए आप के computer, laptop या mobile की basic hardware requirements क्या है.

जैसा कि आप लोग आज कल सुनते होंगे कि एक game बहुत popular हो गया है.  इस game की popularity इतनी ज्यादा है कि अगर इसके server में कुछ problem आ जाये तो players company का जीना हराम कर देते है.  social media पर तो कई ऐसी भी ख़बरे आ चुकी है कि इस game के कारण कई murder भी हुए है.  pubg game तो वैसे तो 2017 में windows के लिए launch किया गया था पर यह game केवल 3 महीने में ही इतना popular हो गया कि comany ने इसे others paltform के लिए भी launch कर दिया गया है.

अगर आप एक game lover है और game खेलते है और आप ने अभी तक इस game को नही खेला है तो या तो आप को अभी तक इस game के बारे में पता नही है या फिर आप सच्चे game lover नही है.  आज हर gamming youtuber pubg game खेल रहा है और इसको देखने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा है.  अगर आप को game अच्छे से खेलना आता है, तो आप इसे खेल कर काफी subscriber भी gain कर सकते है जिस से की आप की कमाई भी अच्छी होगी.

अगर आप इस game को खेलना चाहते है या अगर सोच रहे है कि इसे कैसे खरीदे, तो रोकिए जरा.  मै आप को बता दु की ये game अभी तक सब के लिए free है. किसी भी platfrom windows ₹-999, android, iphone पर download करने के लिए आप को कोई पैसा नही देना पड़ेगा.  बस आप अपने स्टोर पर जाए जहाँ गेम खेलना चाहते है और वहाँ पर से download कर ले.  पर download करने से पहले minimum requirement को जान ले.  अगर आप ने game की बिना minimum requirement देखे download कर लिया तो शायद गेम न चले या आप का mobile या computer hang हो जाये.  तो चलिए जानते ही pubg क्या है विस्तार से.

PUBG Kya hai

Pubg क्या है | what is pubg In Hindi ?

Pubg game एक online multi player game है इसका पूरा नाम Playerunknown’s Battlegrounds है.  इसे आप online अपने friends के साथ खेल सकते है.  यह game 2017 में launch किया गया था और जो इसे बनाने वाली company है उसका नाम bluehole है। जो कि एक कोरिया की company है. इसको Brendan Greene ने एक korean company के साथ मिल के बनाया है.  Brendan Greene को web designing और graphic designing का थोड़ा बहुत ज्ञान था.  ireland में Brendan Greene ने इस से पहले 2 और games की खोज की जिनके नाम arma और Dzad है  इसके कुछ समय बाद Brendan south coria चले आये. और वहाँ पर bluehole कंपनी के साथ मिल कर इस game को बनाने लगे.  इस game को बनाने की dead line 1 साल रखा गया, और जब यह game तैयार हो गया तो इसे सिर्फ कुछ लोगो को ही access दिया है फिर बाद में इसे सब के लिए public कर दिया गया.  public होने के बाद ही इस game ने players का दिल जीत लिया और लोग इसे खेलने लगे और आज यह game windows, android और ios पर भी उपलब्ध है.  और इस game के developer का कहना है की आने वाले time में हम इस game में और भी features add करेंगे और इस game को और भी realistick बनायेगे.

⇒ Hacking क्या हे और Ethical हैकिंग क्या है ? हिंदी में जाने

Pubg kaise khele

Pubg एक multiplayer adventure से भरा हुआ game है जब हम इसे खेलने की शुरुआत करते है तो आप को और आप की team को एक island पर others 99 लोगो के साथ उतारा जाता है.  फिर आप को सारे wapons वही पर ढूंढने है जो की आप चाहे तो players को मार कर भी ले सकते है या वहा पर घरो में जा कर ढूंढ सकते है  और आप को वहा पर बाकी के सभी teams यानी ‘बाकि के खालीरिओ’ को मार कर आखिरी तक जीवित रहना होता है.  इस गेम में जैसे जैसे आप खेलारियो को मारते जायेंगे वैसे वैसे battel area छोटा होता जायेगा.  इस game में किसी भी player को जिंदा रहना आसान नहीं है  क्योकि game online होने की वजह से यहाँ आप computer bots के साथ नहीं बल्कि अन्य लोगो के साथ खेल रहे होते है, इस लिए आप का यहा पर ज़िन्दा रहना किसी सच में जंग जैसा है.

pubg kese khele

इस game की सबसे अच्छी बात जो लगती है वो ये की आप अपने team mambers के साथ server के through बात कर सकते है जैसे की आप फ़िल्मो में देखते किसी miltary operation में होता है सभी जवान एक दूसरे से ear phone के जरिये server के through एक दूसरे से connected रहते है. वैसे ही यहाँ आप अपने friends के साथ या टीम के साथ connected रहते है.

1.High graphic and HD audio

इस गेम में powerful Unreal Engine 4 का प्रयोग किया गया है जो graphics को बहुत ही detail में create करता है और audio भी इस में 7.1 srround sound audio है जो इस game को और भी real बनाता है.

2.Realistic weapon

इस गेम high graphic engine होने के कारण weapons को भी realistic look देने की कोसिस की गयी है ताकि आप को सब कुछ असली जैसा feel हो और आप इस game में खो जाये.

3. Fair Gaming Environment

इस में anti-cheat mechanisms का प्रयोग किया गया है ताकि कोई भी player इस game को modify कर के cheat न कर सके.

Pubg गेम खेलने के लिए बेसिक जरूरते क्या है |

अगर आप pubg game को अपने कंप्यूटर में खेलना चाहते है तो आप को एक अच्छा और powerful computer चाहिए, जिस में एक अच्छा graphic card हो और उस का micro processer भी अच्छा हो ताकि गेम को खेलते वक़्त वह  रुके न और smoothly चलता रहे.

Pubg game System basic requirements

OS: 64-bit Windows 7, Windows 8.1, Windows 10 होना चाहिए.

इस में आप को Processor: Intel Core i5-4430 या AMD FX-6300 तो चाहिए.

Memory: 8 GB RAM कम  से कम होना चाहिए आप के लिए 16 GB RAM सही रहेगा game samooth चलाने के लिए.

इस game को खेलने Graphics: NVIDIA GeForce GTX 960 2GB / AMD Radeon R7 370 2GB  use कर सकते है जो की एक अच्छा option है और अगर आप के पास अधिक पैसे है तो आप 4GB graphic card भी ले सकते है.

इसके  लिए आप के pc में कम से कम DirectX: Version 11 होना चाहिए.

इस game को online खेलना पड़ता है उसके लिए आप के पास Broadband Internet connection या mobile internet connection का प्रयोग कर सकते है.

आप के computer में इसे install करने के लिए कम से कम 30 GB Storage space available  होना चाहिए.

Basic requirements for Iphone mobile version

PUBG Mobile iOS device के लिए basic requirements

सबसे पहले तो आप के ios device में ios version 9 और उससे ऊपर का होना चाहिए.  इसके लिए capable mobile devices है

iPhone 5s or newer

iPad Air or newer

iPad Pro or newer

iPod touch (6th generation).

Android device basic requirements for pubg

Android mobile में pubg गेम को खेलने के लिए आप के फोन मे एक अच्छा processor होना चाहिए और कम से कम 2GB ram होना चाहिए.  और आप  के device में android version 5.1 या उस से ऊपर का version होना चाहिए.

Pubg kaise download kare

अगर  इस game को खेलना चाहते है, तो आप इसे free में download कर सकते है अपने mobile device के लिए, पर शायद ये computer के लिए free नहीं है पर हाँ ये mobile devices जैसे  की Android और ios के लिए बिलकुल free है. और इसे downlaod करने के लिए आप play store पर  pubg type कीजिए और गेम आप को मिल जायेगा, जो की arround 1.4 GB की है. और ios device पर download करने के लिए ios स्टोर पर जाये और वहाँ से download कर ले और इस गेम को खेलें  enjoy करे.

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tencent.ig&hl=en” target=”blank” style=”stroked” background=”#ef3d2d” size=”6″ center=”yes” icon=”icon: android”]Download PUBG ANDROID [/su_button]

[su_button url=”https://buy.battlegroundsgame.com/” target=”blank” style=”stroked” background=”#ef3d2d” size=”6″ center=”yes” icon=”icon: windows”]Download PUBG WINDOW[/su_button]

PC me mobile version pubg game kaise khele

अगर आप computer version pubg game नहीं ख़रीद सकते है तो मायुश न होये आप के पास इस गेम को computer में खेलने के और भी options है. आप अपने कंप्यूटर में किसी emulator को download कर के इस गेम को खेल सकते है.  जो इस game को खेलने के लिए official emulator है उसका नाम ‘tencent game है’ को  download कर के computer में install कर लीजिए और शुरु हो जाइए game को enjoy करने के लिए.

और भी कई emulators है जिन के नाम है

Remix OS Player

Nox Player

BlueStacks

और भी कई है पर ये सब जो ऊपर बताये best emulatos है. आप इन में से किसी एक को install कर लीजिए और फिर उस में mobile version वाला pubg game download कर लीजिए और खेलना शुरु कर दीजिए.

⇒ Web Hosting क्या है

⇒ Tally क्या है ? और Tally Software केसे सिखे सरे

Pubg game को youtube पर live broadcast कैसे करें.

अगर आप को game खेलने पर पैसे मिल सकते है. तो इससे अच्छा और क्या होगा की आप को entertaiment के साथ साथ पैसे भी कमाने को मिले.  जी हाँ आप pubg game को online youtube पर खेल कर पैसे भी कमा सकते है.  यहाँ पर कई players इस game को online खेल कर खूब पैसे कमा रहे है तो आप क्यों नहीं कमा सकते, बस अपने खेल से लोगो का entertainment कीजिए और पैसे कमाए.

इसके लिए आप को अपने computer में एक broadcast software install करना होगा और youtube पर एक चैनल भी बनाना होगा. उसके बाद आप को live steam में जा कर एक secrate code मिलेगा उसे आप अपने broad cast software में डाल दे और फिर screen को broadcast कर दे सीधा youtube पर. फिर शुरु हो जाइये.

Conclusion

तो दोस्तों आप ने इस पोस्ट मे जाना की pubg game क्या है और इसे आप कैसे खेल सकते है, तथा pubg  खेलने के लिए basic requirements क्या है.  अगर आप एक game lover है तो आप को ये pubg game एक बार जरूर खेलना चाहिए.  इसमें आप को आज तक की खेली हुई किसी भी game से ज्यादा मज़ा आएगा और आप इस के सच में दीवाने हो जायेगे.  यह game रोमांच से भरा हुआ है और इस में आप को जीवित रहना मुश्किल है. और जब आप इस game में जीत जाते है तो आप को chiken dinner मिलता है. जो कि इस game का winning reward है.

तो दोस्तों बताये आप को ये post कैसा लगा और अगर इस से संधित कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप हम से comment कर के पूछ सकते है मुझे आप को जबाब देने में ख़ुशी होगी.